अतरौलिया पुलिस प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थल, मस्जिदों पर पुलिस फोर्स की भारी व्यवस्था

आजमगढ़ : अतरौलिया के हाई अलर्ट को देखते हुए, अतरौलिया में जुमे की नवाज अदा कराने के लिए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद मिश्र व अतरौलिया पुलिस प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थल, मस्जिदों पर व्यापक प्रबन्ध किए सभी स्थानों पर पुलिस फोर्स की भारी व्यवस्था की गई। क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर मय फोर्स के साथ निगरानी पर मौजूद रहे। पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर बनी हुई थी, जिसकी सुरक्षा में आज जुमे की नवाज अदा की गई।

अतरौलिया के नगर पंचायत में जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों पर  फोर्स तैनात रही। स्वयं क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर सीतला प्रसाद पांडेय लगातार पूरे नगर पंचायत में भ्रमण कर रहे थे व लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गयी। कहीं भी अमन-चैन में किसी प्रकार का खलल ना पड़े इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है।

नमाज स्थल पर पूरी तरह से पुलिस मुस्तैद रही अतरौलिया व आसपास के इलाकों में जुमे की नमाज शांति पूर्ण तरीके से अदा की गई। कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने लोगों को धन्यवाद दिया। वही इसी तरह मिलजुलकर आपसी सौहार्द को कायम रखने की अपील की गई।