एथलीट हिमा दास बनीं असम की DSP, बोलीं- जारी रहेगा एथलेटिक्स करियर | Nation One
भारत की उड़न परी के नाम से मशहूर महिला एथलीट हिमा दास को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने औपचारिक रूप से पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति किया है। दास को राज्य की ‘एकीकृत खेल नीति’ के तहत डीएसपी पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : Amethi : DM ने भाले सुल्तानी पार्क व अंडर पास का किया स्थलीय निरीक्षण
नियुक्ती के बाद हिमा दास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हिमा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती आई हैं। उन्होंने कहा, ‘यहां लोगों को पता है। मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही। स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था।’ हिमा ने कहा, ‘वह दुर्गापूजा के दौरान मुझे खिलौने में बंदूक दिलाती थी। मां कहती थी कि मैं असम पुलिस की सेवा करूं और अच्छी इंसान बनूं।’
यह भी देखें : Arvind Kejriwal Road Show In Surat: अरविंद केजरीवाल ने सूरत में किया रोड शो
एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता और जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने कहा कि वह पुलिस की नौकरी के साथ खेलों में अपना कैरियर भी जारी रखेगी। हिमा ने कहा, ‘मुझे सब कुछ खेलों की वजह से मिला है। मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिए काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी। असम पुलिस के लिए काम करते हुए अपना कैरियर भी जारी रखूंगी।’