बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने किया कमाल, 9 दिनों में कमाए इतने करोड़
मुंबई: अजय देवगन की फ़िल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है और आज (शनिवार) को 100 करोड़ क्लब में दाख़िल हो जाएगी। अजय देवगन की यह नौंवी फ़िल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में पहुंची हो। टोटल धमाल ने दूसरे शुक्रवार (1 मार्च) को 4.75 करोड़ जमा किये हैं और इसके साथ धमाल सीरीज़ की इस तीसरी फ़िल्म ने 8 दिनों में 99.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: j&k: कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ पिछले दिन तीन से मुठभेड़ जारी, पांच जवान शहीद
100 करोड़ से फ़िल्म महज़ 70 लाख दूर है, जो शनिवार के फ़र्स्ट हाफ़ में ही मिल चुका होगा। टोटल धमाल 100 करोड़ क्लब में अजय देवगन की नौवीं फ़िल्म है। संयोग देखिए कि फ़िल्म को 100 करोड़ तक पहुंचने में दिन भी 9 ही लगे। बॉक्स ऑफ़िस पर अजय देवगन ने लगातार तीसरी बार सैकड़ा जड़ा है।