बॉक्स ऑफिस पर ‘लुका छुपी’ ने पहले ही दिन में बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, जानिए कितना किया कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर 'लुका छुपी' ने पहले ही दिन में बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड, जानिए कितना किया कलेक्शन

मुंबई: कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म लुका छुपी ने पहले दिन उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करते हुए शानदार कमाई की है। लुका छुपी कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फ़िल्म बन गयी है। फिल्म लुका छुपी ने पहले ही दिन बेहतर कमाई करके फैंस के दिलों में जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें: राजधानी में भाजपा की “विजय संकल्प बाइक रैली” आज, सीएम रावत भी बाइक चलाते हुए आएंगे नजर

ट्रेड जानकारों के मुताबिक पहली मार्च को रिलीज़ हुई लुका छुपी ने लगभग ₹7.75 करोड़ की कमाई पहले दिन की है। रिलीज़ से पहले जानकार मान रहे थे कि इस मंझले बजट की फ़िल्म को 5-6 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन मिल सकता है, मगर कार्तिक के नये-नये स्टारडम ने पूर्वानुमानों को ग़लत साबित कर दिया। अगर कार्तिक के अब तक के करियर को देखें तो यह उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग है।