बांदा में पीएम का विपक्ष पर वार, कहा-पहले तीन चरणों में मुझे दे रहे थे गाली, अब EVM को दे रहे

बांदा में पीएम का विपक्ष पर वार, कहा-पहले तीन चरणों में मुझे दे रहे थे गाली, अब EVM को दे रहे

कानपुर: देशभर में चुनाव का दौर जारी है, ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। चुनावी प्रचार के लिए पीएम मोदी आज यूपी के बांदा पहुंचे। जहां उन्होने एक विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर तंज कसने से बिल्कुल भी नहीं चुके। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले अखिलेश और मायावती को आड़े हाथों लिया। उन्हाेंने कहा कि दिल्ली में एसी कमरों में बैठकर बुआ और बबुआ की तस्वारें दिखाकर हिंदुस्तान को भ्रमित कर रहे हैं उन्हें जनता की असली ताकत का अंदाजा नहीं है।

यह भी पढ़ें: मोदी लहर से डरी प्रियंका गांधी, अब वाराणसी से मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेगी चुनाव

उन्होने आगे कहा कि 300 सीटों पर वोट पड़ने के बाद कुछ लोगों के चेहरे उतर गए हैं। उन्हें पता है क्या होने वाला है। अब उन्होंने फिर से ईवीएम राग छेड़ दिया है। पीएम मोदी बोले चुनाव अभी आधा पूरा हुआ है जिसमें आधा समय उन्होंने मोदी को गाली देने में बिता दिया। लेकिन उनकी बात बनी नहीं। अब उन्होंने अपना गाली देने वाला तरीका मोदी से हटाकर ईवीएम ले गए हैं। पीएम मोदी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर में इनके हाथ जीरो बटा सन्नाटा ही हाथ लगेगा।