राजस्थान: राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। वही मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है। तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है। तेलंगाना में टीआरएस काफी आगे निकल गई है। वहीं मिजोरम में भी एमएनएफ की सरकार बननी तय दिख रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, चारों धामों में हुई बर्फबारी से बढ़ी कड़ाके की ठंड…
इन चुनावों को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है। अब तक आए नतीजों से कहा जा सकता है कि ये चुनाव कांग्रेस के लिए 2019 से पहले अच्छी खबर लेकर आए हैं, वहीं बीजेपी के लिए समय है कि वो मंथन करे।