उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार पहुंचे हरिद्वार | Nation One
दो दिन पूर्व धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालिक नगर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हरिद्वार पहुंचे और शिवालिकनगर क्षेत्र पहुच घटना स्थल का निरीक्षण किया। डीजी लॉ एंड आर्डर ने इस हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की उम्मीद जताई है। इस दौरान हरिद्वार एसएसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। वहीं, डीजी लॉ एंड आर्डर ने घटना को गंभीर मानते हुए शिवालिक नगर में पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठ जनो के साथ बैठक कर अलग से वरिष्ठ जनों के लिए सुरक्षा योजना बनाने के निर्देश दिए।
बता दें कि, हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर के एक मकान में बुजुर्ग दंपति के क्षत विक्षत शव पुलिस को बरामद हुए थे। पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से दोनों वृद्ध जनों की हत्या की है। इस क्रम में घटना स्थल का निरीक्षण करने हरिद्वार पहुँचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि, इस घटना में पुलिस की जांच आगे बढ़ी है लेकिन अभी ठोस रूप से कुछ नही कहा जा सकता। इस घटना में जल्द खुलासे उम्मीद है इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की टीम भी लगाई गई है। साथ में स्पेशल टीम को देहरादून से बुलाया गया है। पुलिस जल्द ही इस डबल मर्डर केस का खुलासा करने में सफल होगी। शिवालिक नगर में पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठ जनो के साथ बैठक कर अलग से सुरक्षा योजना बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार से कहा गया है।