आग लगने से गांव के 39 मकान जलकर राख, सैकड़ों मवेशियां जिंदा जले

गुरुवार देर रात उत्तरकाशी जिले में मोरी ब्लॉक के सांवणी गांव में अचानक आग लगने से गांव के 39 मकान जलकर राख हो गए। जबकि 6 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। गांव की गोशालाओं में बंधे सैकड़ों मवेशियां जिंदा जल गईं। हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। गांव में पहुंचकर प्रशासन की टीम की ओर से राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।

गांव के अन्य 6 मकानों को भी आंशिक रूप से हुआ नुकसान

जानकारी के अनुसार मोरी ब्लॉक के सांवणी गांव में देर रात सरदार सिंह के मकान में अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्य बाहर आकर अपनी जान बचाने में सफल तो रहे, लेकिन मकान में लगी विकराल आग ने गांव के अन्य मकानों को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते गांव के 39 मकान आग से पूरी तरह से जलकर राख हो गए। वहीं आग से गांव के अन्य 6 मकानों को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। आग से घरों में रखा ग्रामीणों का सारा सामान जलकर राख हो गया। गोशालाओं में बांधे कई मवेशियों की भी आग से जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

अभी तक घरों में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग के कारण बेघर हुए ग्रामीणों के सामने सिर छुपाने की समस्या पैदा हो गयी है। ग्रामीणों के समक्ष खद्यान्न समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से रात्रि को ही राहत एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *