जमानत मिलने के बाद भी सलाखों के पीछे रहेंगे आर्यन खान, जानें बड़ी वजह | Nation One
ड्रग्स केस में जेल में बंद आर्यन खान को गुरुवार को बड़ी राहत मिली। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन को जमानत दे दी है लेकिन बताया जा रहा है कि अगले एक से दो दिनों तक उन्हें जेल में ही रहना होगा क्योंकि हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी अब तक नहीं मिली है।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत को लेकर दो से हाई कोर्ट को सुनवाई चल रही थी। ऐसे में बड़ा सवाल था कि क्या आर्यन को जमानत मिलेगी भी या नहीं। एनसीबी लगातार आर्यन की जमानत याचिका को खारिज करने की मांग कर रहा था।
आर्यन खान के आलावा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई है। गुरुवार की रात भी आर्यन और उनके दोस्तों को जेल में ही गुजारनी पड़ेगी क्योंकि कोर्ट के आदेश की अब तक मिल नहीं पाई है।
बताया जा रहा है कि कॉपी मिलने के अभी समय लगेगा, जिसकी वजह से फिलहाल आज रात तो आर्यन, अरबाज और मुनमुन जेल में ही रहना पड़ेगा लेकिन शुक्रवार या शनिवार तक सभी जेल से छूट जायेंगे।
आर्यन खान की जमानत के लिए तीन बार कोशिश की थी। दो बार उन्होंने सेशंस कोर्ट जमानत याचिका डाली लेकिन वो ख़ारिज हो गई थी।
आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि आर्यन-अरबाज साथ थे लेकिन आर्यन को इस बारे में नहीं पता था कि अरबाज खान के पास ड्रग्स मौजूद है। आर्यन ने किसी तरह की कोई साजिश नहीं की है।
साजिश की होती तो उसके सबूत भी होने चाहिए। आर्यन खान मानव और गाबा आर्यन खान को जानते थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। मामले से जुड़े दो लोगों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।