Aryan Khan Drugs Case: NCB कर रही चंकी पांडे की बेटी Ananya Pandey से पूछताछ, आर्यन के साथ की थी ड्रग्स की बात | Nation One

ड्रग्स मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे आज दूसरे दिन एनसीबी दफ्तर पहुंची हैं। एनसीबी की टीम आज अभिनेत्री से ड्रग्स मामले में अहम पूछताछ कर रही है। बृहस्पतिवार को अनन्या से एनसीबी ने तकरीबन सवा 2 घंटे तक पूछताछ की थी। अनन्या पांडे वाट्सएप चैट्स को लेकर सवालों के घेरे में हैं और इसे लेकर एनसीबी एक्ट्रेस से पूछताछ कर रही है।


आर्यन खान के फोन में अनन्या पांडे संग व्हाट्सएप चैट मिलने के बाद एक्ट्रेस को एनसीबी से समन मिला था। अब खबर है कि अनन्या ने आर्यन से गांजा उपलब्ध कराने की बात कही थी। गुरुवार को रेड के बाद एनसीबी ने अनन्या का लैपटॉप और फोन जब्त कर लिया है। बता दें कि एनसीबी टीम ने बृहस्पतिवार को मुंबई स्थित अनन्या पांडे के घर पर छापा मारा था। इस दौरान एजेंसी ने अनन्या के घर से फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया था।


इससे पहले एनसीबी के हाथ आर्यन खान और बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट लगी थी। चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी चैट को आधार बनाकर एनसीबी ने कोर्ट से आर्यन समेत बाकी आरोपियों की रिमांड मांगी थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वह उभरती हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं।


गुरुवार को एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे से पूछताछ की थी। महिला एनसीबी अधिकारियों के बीच अनन्या पांडे से पूछताछ की गई। अनन्या पांडे ने अपनी टीम को निर्देश दिए हैं कि वह अगले कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं करेंगी। अनन्या को समन भेजे जाने पर एनसीबी डीडीजी अशोक मुथा ने कहा, ‘बृहस्पतिवार की सुबह तलाश अभियान जारी किया गया है, हमनें समन भेज दिए हैं और प्रक्रिया के तहत काम कर रहे हैं।


इस बारे में ज्यादा और कुछ नहीं कह सकते.’दूसरी तरफ क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पर बृहस्पतिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पहुंची है। इससे पहले शाहरुख खान ड्रग्स केस में 17 दिन से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से मिलने गए थे। इसके बाद एनसीबी की टीम शाहरुख के घर पहुंची और ड्रग्स केस में घर में छानबीन कर रही है।