Arvind Kejriwal News: केजरीवाल ने दिए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के संदेश, बोले – हम सबको गिरफ्तार कर लो प्रधानमंत्री जी | Nation One
Arvind Kejriwal News: आजकल मनी लांड्रिंग के केस काफी सुनने मे आ रहे है । जहां एक तरफ मनी लांड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हो गई है।
वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। इस दावे से राजनीति में हड़कंप मचा दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कुछ ऐसा
दरअसल सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से नाराज अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के बाद आगामी कुछ दिनों में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी केंद्र सरकार से संबद्ध एजेंसियां गिरफ्तार कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी हो सकती है। उन्हें फंसाने के लिए एक फर्जी केस तैयार किया जा रहा है।
Arvind Kejriwal ने मनीष सिसोदिया को लेकर किया दावा
अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता कर कहा कि मनीष सिसोदिया देश में शिक्षा क्रांति के जनक हैं। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों को भविष्य के सुनहरे सपने दिखाए हैं। ऐसा व्यक्ति कभी भ्रष्ट नहीं हो सकता।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि सत्येंद्र जैन जैसे इमानदारी लोगों को गिरफ्तार करके केंद्र सरकार हमें परेशान कर रही है जिस से जनता के काम रूक रहे है। लेकिन सत्येंद्र जैन भी निर्दोष हैं और मनीष सिसोदिया भी निर्दोष निकलेंगे।
उन्होंने हाथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री से तंज भरी अपील करते हुए कहा , ‘मेरी प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर विनती है कि एक-एक कर जेल में डालने की बजाय आप हमारी आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों, सभी विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सारी जांच एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें। आप एक-एक मंत्री को गिरफ्तार कर रहे हो, इससे जनता के काम में बाधा पैदा होती है।’
स्मृति इरानी ने कसा तंज
दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि सारे तथ्यों को नजरअंदाज कर सत्येंद्र जैन को उन्होंने जनता की अदालत में बरी कर दिया।
इरानी ने कहा, 2019 में हाई कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कर दिया कि मनी लांड्रिंग से आई रकम के असली मालिक सत्येंद्र जैन ही हैं।
यदि अरविंद केजरीवाल के पास हाई कोर्ट के आदेश की कापी नहीं है, तो वह इसे विनम्रतापूर्वक भिजवा सकती हैं।