अरूणाचल प्रदेश : सरकार ने 6 जुलाई से राज्य में एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की | Nation One
अरूणाचल प्रदेश सरकार ने 6 जुलाई से राज्य में एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की है। ईटानगर राजधानी परिसर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है।
आज राजधानी ईटानगर में संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन 6 जुलाई की सुबह पांच बजे से 12 जुलाई को शाम पांच बजे तक रहेगा।
राजधानी ईटानगर में कोविड-19 के कुल 89 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 8 स्वस्थ हो चुके हैं।