बच्चा चुराने वाले पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
बच्चा चुराने वाले गिरोह के सदस्य बागपत की महिला और उसके दो बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लक्सर ले आए। इसके बाद वे महिला का पांच वर्षीय बच्चा चुराकर फरार हो गए। दो दिन बाद होश आने पर महिला ने जीआरपी को घटना की जानकारी दी। जीआरपी ने बच्चे को बरामद कर चोरी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) पीसी आर्य ने लक्सर जीआरपी में बताया कि बागपत के मीतली गांव निवासी रणपाल उर्फ कलवा की पत्नी सपना पिछले दिनों पति से लड़ने के बाद अपने दो बच्चों अभिषेक (5) और तन्नु (7) को लेकर अपनी बहन के घर बुलंदशहर चली गई थी। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पति के समझाने पर वह बच्चों के साथ ट्रेन पकड़कर वापस लौट रही थी।
मेरठ स्टेशन पर उसे दो बच्चों के साथ एक दंपत्ति मिला। दंपत्ति ने उसे विश्वास में लेने के बाद चाय लाकर पिलाई, जिससे बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद वे उसे और दोनों बच्चों सहित लक्सर रेलवे स्टेशन लाए। यहां वे अभिषेक को दवा दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गए और फरार हो गए। उधर, बदहवास सपना को जीआरपी ने एक अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया। होश में आने के बाद उसने जानकारी दी तो जीआरपी में हड़कंप मच गया।
मुजफ्फरनगर से किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जीआरपी ने एसओ मनोज उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरी किए गए बच्चे और चोरों की तलाश में लगाया। टीम ने सुरागरसी करने के बाद आरोपी पति नरेश पुत्र रतन सिंह और उसकी पत्नी सुनीता निवासी नगला मुबारक थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर को चुराए गए बच्चे अभिषेक के साथ मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित महिला के पति रणपाल की तरफ से मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। साथ ही चोरी किए गए बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।