वॉट्सऐप चैट लीक के बाद फंसते दिख रहे अर्णब, खुले कई राज | Nation One
टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस की रडार पर आए रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के लिए आने वाले दिन और मुश्किल भरे हो सकते हैं। दरअसल, इस मामले में अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच की कुछ कथित वॉट्सऐप चैट्स सामने आई हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहीं ये चैट्स टीआरपी मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट का हिस्सा हैं।
वायरल हुई एक चैट में गोस्वामी प्रधानमंत्री कार्यालय समेत राजनीतिक नेतृत्व के ज़रिए दासगुप्ता की मदद का आश्वासन करते हैं और एक जगह तो यहां तक कहते हैं, सारे मंत्री हमलोगों के साथ हैं। एक चैट में दासगुप्ता कहते हैं कि NBA को जाम कर दिया गया है और मैं बहुत कॉन्फिडेंस से यह बता रहा हूं। पार्थो दासगुप्ता एक जगह अर्नब से कहते हैं कि आपके कुछ कहे बिना मैंने आपको सपोर्ट किया है। मैंने बाकी सब चैनल, लोगों को जाम कर दिया है।
पार्थो दासगुप्ता और रोमिल रामगढ़िया की गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ मिलिंद भारंबे ने कहा था कि दोनों के खिलाफ CIU को BARC के सर्वर से महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिससे यह साबित होता है कि इन दोनों आरोपियों ने अर्नब गोस्वामी के साथ मिलकर एक साजिश रची और उसी के तहत टाइम्स नाउ को नंबर 1 से नंबर 2 किया गया और रिपब्लिक टीवी को अवैध तरीके से नंबर वन बनाया गया।
इन चैट से यह भी संकेत मिलता है कि बार्क के अधिकारी रिपब्लिक टीवी और रिपब्लिक भारत के पक्ष में रेटिंग बढ़ाने के लिए कुछ हेरफेर कर रहे थे। इन स्क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि बार्क के अधिकारी रिपब्लिक टीवी को रेटिंग बढ़ाने की रणनीति भी समझा रहे थे। इसके बदले में अर्नब गोस्वामी दासगुप्ता को सूचना व प्रसारण मंत्रालय, कैबिनेट फेरबदल और सचिवों की नियुक्तियों जैसी अहम जानकारी उन्हें दे रहे थे।