
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पहुंचे केदारनाथ, बद्रीनाथ के भी करेंगे दर्शन
देहरादून: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत बुधवार की सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा भोले के दर्शन कर पूजा पाठ की। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम जाएंगे।
जनरल रावत सुबह 9: 20 मिनट पर वीआईपी हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन, मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत भी की। इसके बाद वह जोशीमठ के लिए रवाना होंगे। वहीं वह रात्रि विश्राम करेंगे।
19 सितंबर की सुबह करीब वह 11.20 बजे उत्तरकाशी के हर्षिल हेलीपैड पहुचेंगे। इसके बाद 11.25 बजे वह सड़क मार्ग से गंगोत्रीधाम पहुंचेंगे। दोपहर 12.20 बजे से दोपहर 1.20 तक वह गंगोत्रीधाम में रहेंगे। उसके बाद वह वापस हर्षिल आएंगे। इसके बाद 20 सितंबर को वह सुबह 8.40 बजे हर्षिल से उत्तरकाशी हेलीपैड मातली पहुंचेंगे। 11.50 बजे वह मातली हैलीपेड से जौलीग्रांट के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की इन खूबसूरत डेस्टिनेशन में छिपे है बहुत से राज…जिन्हें जानकर कांप जाएगी आपकी रूह…