CAA-NRC के खिलाफ हो रही हिंसा को देखते हुए संभल मे पुलिस का अर्लट जारी

यूपी के जिला संभल में तीसरे दिन भी अर्लट जारी है। शहर के चौक चौराहे पर दिन-रात पुलिस और पैरामिलैट्री के जवान तैनात है संभल में CAA के खिलाफ धरने प्रर्दश को 1 महिने से से ज्यादा हो चुका है

AV-दिल्ली में CAA NRC के खिलाफ हो रही हिंसा को देखते हुए यूपी के जिला संभल में पुलिस का तीसरे तीन भी हाई अलर्ट जारी है आईजी रमित शर्मा और एसपी यमुना प्रसाद सड़क पर उतर कर लगातार पुलिस प्रशान के साथ फैल्ग मार्च कर रहे है और शहर पर कड़ी नजर बनाए हुए है संभल के चौक चौराहे पर दिन-रात पुलिस और पैरामिलैट्री के जवान तैनात है संभल में CAA के खिलाफ 32 दिन से धरना प्रर्दशन भी चल रहा है आप को बता दे बीते दिनों पहले यूपी के जिला संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसा भी हो चुकि है जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई थी जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने संभल में अलर्ट जारी किया है

 

संभल, उत्तरप्रदेश से मुबारक अली की रिपोर्ट