
क्या आपको भी बैंक भेज रहे हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड बदलने के मैसेज….
क्या अभी तक आपको या आपके घर के किसी सदस्य को बैंक से डेबिट या क्रेडिट कार्ड बदलने का मैसेज आया है। अगर नहीं, तो पहले आपको बता दे कि बैंक आरबीआई के निर्देश से अपने कार्ड होल्डर्स को ऐसे मैसेज भेज रहा है। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्यों हो रहा है… तो आईये आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह…
देश में इस वक्त दो तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड…
देश में इस वक्त दो तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड चलन में है। एक मैग्नेटिक स्ट्राइप वाला और दूसरा चिप वाला। लेकिन अब बैंक अपने ग्राहकों से जल्द से जल्द मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड बदलने के लिए अपील कर रहे हैं। आपको बता दें की इस तरह के कार्ड बदलने की डेडलाइन आरबीआई ने 31 दिसंबर 2018 तय की है।
ज़रूर पढ़ें : इस महिला ने एक साथ आठ बच्चों को दिया जन्म ,किया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम…
फ्रॉड करना आसान नहीं…
दरअसल, RBI की माने तो जून 2018 तक देश में 94.4 करोड़ डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी हुए। लेकिन इसमें से 3.94 करोड़ कार्ड ही एक्टिव है। ऐसे में आपकी बैंक कार्ड की जानकारी सिक्योर रहे, इसलिए ये कदम उठाया जा रहा है। क्योंकि नए ईएमवी कार्ड ज्यादा सुरक्षित है और उनसे फ्रॉड करना आसान नहीं है।
आप एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल पायेंगे…
आपको बता दे की RBI ने 2016 में ही सभी बैंको को आदेश दिया था की ग्राहकों के साधारण मैग्नेटिक स्ट्राइप चिप वाले कार्ड को रिप्लेस किया जाये।लेकिन बैंकों की सुस्त चाल के कारण इसकी डेडलाइन आगे बढ़ा दी गई है। अब अगर आप सोच रहे हैं की अगर आप कार्ड नहीं बदलते तो क्या होगा तो आपको बता दे की आप एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल पायेंगे। साथ ही आप कोई भी ट्रांजेक्शन से संबंधित काम नहीं कर पाएँगे। साथ ही आपको बताते चलें की बैंक आपके कार्ड फ्री में बदलेंगे। इसलिए अगर आपके पास भी मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड हैं तो समय रहते अपने कार्ड बैंक में जाकर बदल लें।