नाबालिक संग दुष्कर्म कर पंचायत में मांगी माफी, सजा माफ

क्या दुष्कर्म की सजा गांव की पंचायत में माफी मांग लेने पर हो सकती है कम। जी हां यूपी के बहराइच 14 वर्षीय एक नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहाँ पर दोषी पाये गए युवक युवक द्वारा पंचायत में माफी मंग लेने पर उसे माफ भी कर दिया है।

ताजा मामला जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा कुरकुरी कुआं गांव का है। जहाँ पर 16 जनवरी की शाम को एक 14 वर्षीय बालिका जंगल के किनारे शौच के लिए गयी थी। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने पीछे से उसका मुँह दबाकर उसे जंगल में खींच ले गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। कई घंटे बीत जाने के बाद बालिका के घर न लौटने पर गांव में अफरा तफरी मच गयी। गांव के लोगों ने जंगल में उसकी तलाश की जिसके तकरीबन चार घंटे बाद, गांव का ही एक युवक बेहोशी की हालत में बालिका को घर छोड़ता है।

पीड़ित बालिका और उसकी माँ ने बताया कि लड़की दो दिन तक बेहोशी की हालत में रही। तथा उसका पिता कमाने के लिए बाहर गया था। जिसकी वापसी पर गांव में ही एक पंचायत इकट्ठा कर गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान की मौजूदगी में मामले को रफादफा कर दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि घटना वाले दिन ही पीड़ित पक्ष ने डायल 100 को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पंहुची और बालिका को बेहोशी की हालत में पाकर उसे दूसरे दिन थाने लाने की बात कही।

 

उत्तर प्रदेश, बहराइच से उवेश रहमान की रिपोर्ट