गावस्कर के कमेंट पर भड़कीं अनुष्का, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

आईपीएल का छटा मुकाबला विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच किंग्स XI पंजाब के बीच हुआ था। इस मैच के दौरान कप्तान कोहली से दो कैच छूट गए। इस कारण वह काफी ट्रोल्स हो गए। कोहली की परफॉरमेंस पर कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसपर अब विराट और अनुष्का के फैन्स भड़क गए। वहीं इस बात को लेकर अनुष्का ने भी रिएक्ट किया है।

अनुष्का शर्मा ने उठाये सवाल

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर सुनील गावस्कर से जवाब मांगा है। अनुष्का मे कह कि मिस्टर गावस्कर आपका कमेंट काफी खराब था और मैं जानना चाहती हूं कि आपने ऐसा क्यों कहा। मुझे पता है आपके मन में और भी अलग बातें कहने को होंगी तो आपने इसी को क्यों चुना। आप लोगों की इज्जत करते हैं लेकिन मेरे लिए वो क्यों नहीं है। साल 2020 आ गया है और फिर भी मुझे वही देखने को मिल रहा है जो मेरे साथ पहले हो चुका है। ऐसा क्यों है।

जहाँ अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के फैन्स इस जोड़ी को ट्रोल करने वालों और अन्य लोगों से विराट कोहली की खराब परफॉरमेंस को अनुष्का शर्मा के सिर पर ना फोड़ने के लिए कह रहे हैं। दूसरी तरफ कई फैन्स का कहना है कि सुनील गावस्कर की कही बात बिल्कुल भी ठीक नहीं थी वहीं उन्हें BCCI से हटाने की बात भी हो रही है। कई लोग इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि अनुष्का को उनकी प्रेगनेंसी में ट्रोल करना सही नहीं है, खासकर जब उनका कोई रोल ना हो। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा ट्रेंड कर रही हैं और बड़ी संख्या में यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली की परफॉरमेंस के कारण अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। उस समय भी कई लोगों ने अनुष्का शर्मा के बारे में बातें कहीं थीं जिनका एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया था।