Anti-COVID Drug : कोरोना संकट के बीच गेमचेंजर बनेगी DRDO की 2DG | Nation One
दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार डीआरडीओ ने अपनी कोविड-19 रोधी दवा 2-DG को लांच कर दिया है। इस दवा के रिलीज होने के साथ ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक और हथियार अब डॉक्टरों के हाथ लग गया है। आज डीआरडीओ की ओर से तैयार की गई एंटी कोविड-19 दवा की पहली बैच जारी कर दी गई है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह दवा मील का पत्थर साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि 2-DG दवा को भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 8 मई को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी। DRDO की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज द्वारा एंटी-कोविड दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज को हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
वहीं हाल ही में क्लीनिकल-ट्रायल में पास होने के बाद DCGI ने इस दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। बताया जा रहा है कि ये दवाई सैशे में उपलब्ध होगी। यानी मरीजों को इसे पानी में घोलकर पीना होगा।
अधिकारियों का कहना है कि ग्लूकोज पर आधारित इस दवा के सेवन से कोरोना मरीजों को ऑक्सजीन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा। साथ ही वे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। क्लीनिक्ल-ट्रायल के दौरान भी जिन कोरोना मरीजों को ये दवाई दी गई थी, उनकी RT-PCR रिपोर्ट जल्द निगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि ये दवा सीधा वायरस से प्रभावित सेल्स में जाकर जम जाती है और वायरस सिंथेसिस व एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोक देती है। इस दवा को आसानी से उत्पादित किया जा सकता है। यानी बहुत जल्द इसे पूरे देश में उपलब्ध कराया जा सकेगा।