यूपी के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलेगा, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

योगी सरकार अपने 4 साल पूरे कर चुकी है, वहीं एक बार फिर उत्तर प्रदेश में एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार लगातार यूपी सरकार को पत्र लिख रही है। और यूपी सरकार की राय जानना चाहती है।

अब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन रिमाइंडर प्रदेश सरकार को भेजे हैं। और कहाकि शीघ्र अपनी राय दें। जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कवायद हो रही है उसका नाम झांसी रेलवे स्टेशन है।

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के बाद ऐसी संभावना बलवती हो रही है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी शीघ्र बदल जाएगा। उम्मीद है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हो जाए।

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से राय मांगी है। उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्रीय गृह विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया कि, झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किए जाने का प्रस्ताव है।

रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी