जम्मू कश्मीर में एक और भाजपा नेता की हत्या, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
जम्मू कश्मीर में बीते 3 महीने से बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। मंगलवार को कुलगाम में बीजेपी नेता की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले को लेकर प्रदेश पार्टी ने कड़ी निंदा की है।
बीते सप्ताह लाल चौक के पास बीजेपी सरपंच और उसकी पत्नी को गोली मार दी गई थी। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। अब तक 7 बीजेपी नेताओं को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुलगाम के ब्राजलू-जागीर में भाजपा नेता जावेद अहमद डार की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल, हमले के बाद तलाशी अभियान जारी कर दिया है।
जम्मू कश्मीर भाजपा इकाई के नेता ने बीजेपी नेता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। ये एक कायरतापूर्ण कृत्य है। पार्टी की जावदे के परिवार गहरी संवेदनाएं हैं।