मुंबई : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया क्योंकि नेहा बेबी बंप के साथ नजर आईं। लोगों को लगा कि वह प्रेग्नेंट हैं ऐसे में उन्हें बधाइयां मिलने लगीं।
वहीं एक बार फिर से नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट किया है, जिसके बाद अब सिंगर की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सस्पेंस पैदा हो गया है, हर कोई कन्फ्यूज है कि आखिरी नेहा प्रेग्नेंट हैं भी या नहीं। दरअसल, इस बात को लेकर तो अभी तक नेहा ने कोई खुलासा नहीं किया है कि वह असल में मां बनने वाली हैं या नहीं। लेकिन उनका जल्द ही एक नया गाना ‘ख्याल रख्या कर’ आने वाला है।
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर ‘खयाल रख्या कर…’ गाने का कवर फोटो रिलीज किया है। इसी फोटो को लेकर लोग नेहा की प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे थे। उन्होंने इसके साथ डेट लिखी है 22 दिसंबर। उनका ये गाना शायद इसी तारीख को रिलीज हो रहा है। बता दें कि इस गाने में नेहा के साथ उनके पति रोहनप्रीत नजर आएंगे।
आपको बता दें कि कल यानी 18 दिसंबर को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बेबी बंप फ्लांट करती नजर आईं थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, ‘ख्याल रख्या कर।’ नेहा के पोस्ट पर रोहनप्रीत सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब तो कुछ ज्यादा ही रखना पड़ेगा…।’