Ankita Murder Case : अंकिता हत्याकांड का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश | Nation One

Ankita Murder Case

Ankita Murder Case : झारखंड की उपराजधानी दुमका में हुई अंकिता हत्याकांड का झारखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को स्वत: संज्ञान लिया।

हाईकोर्ट ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक और दुमका एसपी को निर्देश दिया है कि तत्काल अंकिता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाये। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द अनुसंधान कर इस मामले में चार्जशीट दाखिल करें।

Ankita Murder Case : दुमका की घटना अमानवीय: चीफ जस्टिस

चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मीडिया रिपोर्ट्स पर इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया।

हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि यह घटना अमानवीय है। प्रशासन को ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

Ankita Murder Case : देवघर एम्स में बर्न वार्ड है या नहीं

खंडपीठ ने सरकार से सवाल किया कि क्या देवघर में बर्न वार्ड नहीं है? कोर्ट ने कहा कि देवघर में एम्स है। क्या वहां ऐसी घटनाओं में घायल मरीजों के इलाज के लिए इंतजाम हैं?

देवघर स्थित एम्स में बर्न वार्ड है या नहीं। सरकार से इस मामले में कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

Also Read : President Election : कांग्रेस प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ेगा ये दिग्गज नेता, राहुल गांधी को मिलेगी बड़ी चुनौती | Nation One