
सुशांत को लेकर रिया के दावे पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, वीडियो शेयर कर दिया करारा जवाब | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत की मौत आज एक मिस्ट्री बनती जा रही है। इसमें हो रहे एक के बाद एक खुलासों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस केस में जो सबूत सामने आ रहे हैं वो काफी चौंकाने वाले हैं। शुरू में सुसाइड दिखने वाला ये केस अब एक अलग ही मोड़ पर जाता नजर आ रहा है। वहीं सीबीआई इस केस की बड़ी ही बारीकी से जांच कर रही है। सीबीआई न सिर्फ सुशांत के घर की छानीबीन में लगी है बल्कि वह उन सभी लोगों से भी बार-बार पूछताछ कर रही है जो सुशांत के निधन के वक्त उनके घर पर मौजूद थें।
वहीं इन सबके बीच 2 महीने बाद मुख्य आरोपी बनाई गई रिया चक्रवर्ती पहली बार खुलकर सामने आईं। उन्होंने एक चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान सुशांत को लेकर कई खुलासे किए। रिया ने बताया कि सुशांत को क्लस्ट्रोफोबिया था। उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता था। यही वजह थी कि एक यूरोप ट्रिप के लिए फ्लाइट में बैठने से पहले एक खास तरह की दवाई खाई थी।
रिया के इस दावे से अंकिता लोखंडे बेहद भड़की हुई दिखीं और उन्होंने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुशांत एक फ्लाइट सिम्युलेटर के कॉकपिट में बैठकर जहाज उड़ाने का अनुभव ले रहे थे। वहीं अंकिता ने इस वीडियो के साथ लिखा, “क्या ये #claustrophobia है? तुम्हें उड़ना पसंद था और तुमने हमेशा अपने सपने को जिया। हम सबको तुम पर गर्व है!” सुशांत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर के फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CEYfZf_BuO3/
14 जून को सुशांत की मौत के बाद रिया ने पहली बार किसी प्लेटफॉर्म पर खुद पर लग रहे आरोपों को लेकर सफाई दी। इस इंटरव्यू में रिया ने सुशांत के पैसों को खर्च करने से लेकर, यूरोप दौरे और अपने भाई शौविक के साथ सुशांत के रिश्तों को लेकर बात की।
सीबीआई जांच के अलावा फिलहाल रिया के खिलाफ इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है, जबकि एक दिन पहले ही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।