अनिल कपूर की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ ने पहले हफ्ते में कमाए इतने करोड़
मुबंई: अनिल कपूर, राजकुमार राव, सोनम कपूर और जूही चावला की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिले हैं और अब फिल्म के पहले दिन की कमाई की जानकारी भी सामने आ गई है। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में 3.30 करोड़ की कमाई की है। वैसे फिल्म की शुरुआत कम है, लेकिन अभी वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।