उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सोमवार को हुई ऊर्जा निगम के कैशियर से लूट के मामले में मंगलवार को शहर में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर कर्मचारियों ने हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने कैश काउंटर भी बंद कराने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारी ने कैश काउंटर बंद नहीं किया तो इस पर गुस्साएं कर्मचारियों ने उक्त कर्मचारी के मंह पर स्याही पोत दी।
बता दें कि सोमवार की शाम को गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौपले के निकट शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने ऊर्जा निगम के कैशियर मनोज कुमार से हथियारों के बल पर 7800 रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद से ही निगम के कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को कुछ कर्मचारी एकत्र होकर शहर टाऊन हाल स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने खुले कैश काउंटरों को बंद कराने का प्रयास किया, इस पर कर्मचारी रुपकिशोर ने कैश काउंटर बंद ना करने की बात कही। इससे नाराज होकर हंगामा कर रहे कर्मचारियों ने उसके मुंह पर स्याही पोत दी, जिसकी वीडियो भी वायरल हो गयी।
रुपकिशोर ने कहा कि जब तक अधिशासी अभियंता कैश काउंटर बंद करने का आदेश नहीं देते हैं, तब तक वह काउंटर बंद नहीं कर सकते हैं। हंगामे के दौरान उपभोक्ता अपना बिल जमा करा रहे थे, कैश काउंटर पर हंगामे की सूचना पर अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने सभी को अपने कार्यालय बुलाया। जहां उन्होंने कर्मचारी रुपकिशोर के मुंह पर स्याही पोतने पर नाराजगी जताई।