एम्स ऋषिकेश के छात्रों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज मुकदमें पर कार्रवाई न होने से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का घेराव किया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। बुधवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारिक संगठनों ने कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी का घेराव किया।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष जयदत्त शर्मा ने बताया कि जनवरी माह में रेलवे रोड स्थित व्रत मार्ट में स्वयं को एम्स में एमबीबीएस की छात्रा बताने वाली एक युवती ने कुछ खरीदारी की थी। जिसका भुगतान उसने डेबिट कार्ड के जरिये किया। मगर पहली बार में ट्रांजेक्शन पूरा नहीं हो पाया, जबकि दूसरी बार में भुगतान हो गया। आरोप है कि कुछ दिन बाद युवती ने मार्ट में आकर कर्मचारियों के साथ अभद्रता की।
मार्ट की छवि को खराब करने की कर रहे कोशिश
यही नहीं इसके बाद से लगातार युवती के कुछ मित्र मार्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल दुष्प्रचार कर मार्ट की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में मार्ट स्वामी विद्याव्रत शर्मा द्वारा कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली पहुंच अपनी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर व्यापार सभा के अध्यक्ष नवल कपूर, श्रवण जैन, प्ररदीप कोहली, सैयद मुमताज हासमी, यशपाल पंवार, अरविंद सेमवाल, ललित मोहन मिश्रा, नितिन गुप्ता, विमल शर्मा, संजय व्यास आदि उपस्थित थे।