आंध्र प्रदेश : मास्क पहनने के लिए कहने पर महिला कर्मी की उच्च अधिकारी ने बुरी तरह की पिटाई | Nation One
आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले में एक उच्च अधिकारी ने महिला कर्मी पर इसीलिए हमला कर दिया क्योंकि महिला ने उसे कोरोना संक्रमण के डर से मास्क पहनने को कहा।
बताया जा रहा कि आंध्र प्रदेश पर्यटन विभाग का होटल में काम कर रहे सीनियर असिस्टेंट के रूप में कार्यरत महिला कर्मचारी उषाराणी ने डिप्टी मैनेजर भाष्कर को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने को कहा।
बस इसी बात पर डिप्टी मनाजर को गुस्सा आ गया, उसने महिला कर्मचारी को बाल पकड़कर घषीटते हुए बुरी तरह पिटाई की और हाथ में जो मिला उसी से पिटाई की। डिप्टी मैनेजर ने महिला को लोहे की रॉड से भी पीटा।
वहीं दफ्तर में काम कर रहे कई कर्मचारी उसे रोकने की कोशिश की मगर वह नहीं रुका, सभी को धक्का देकर महिला की पिटाई करता रहा।
सीसीटीवी में आप देख सकते है कि भास्कर ने महिला पर बाल पकड़कर लोहे की रॉड से भी हमला किया।
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, और आईपीसी धारा 324 , 355 के तहत मामले भी दर्ज किये है।
पुलिस ने बताया कि ये मामला 2 दिन पहले शनिवार को हुआ था। पुलिस ने तहकीकात की तो आज सीसीटीवी फुटेज में यह चौंकाने वाला वीडियो दिखा।
वहीं इस मामले में राज्य सरकार ने भी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
हैदराबाद से दिलीप सिंह की रिपोर्ट