Anandam Sweets : जनता के सामने आनंद गुप्ता ने रखी आनंदम की सच्चाई, जाने पूरा मामला | Nation One
Anandam Sweets : अगर आप देहरादून में रहते हैं और मिठाइयों के शौकीन हैं तो आपने हो सकता है आनंदम स्वीट्स का नाम सुना होगा। वहीं बीते कुछ दिनों से आनंदम स्वीट्स चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, आनंदम स्वीट्स पर एक ग्राहक ने फफूंदी लगे लड्डू बेचने का आरोप लगाया है। जिसके बाद आनंदम स्वीट्स के मालिक आनंद गुप्ता का एक बयान भी जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल बयान में आनंद गुप्ता कहते हुए सुनाई दे रहे है कि ये हिंदूस्तान है यहां कुछ नहीं हो सकता। आनंद गुप्ता के इस बयान से लोगों में भारी नाराज़गी देखी गई। जिसको लेकर अब आनंद ने जनता के सामने आपना सपष्टीकरण पेश किया है।
वहीं जब नेशन वन ने इस पूरे मामले की तहकीकात कि और आनंद गुप्ता से फफूंदी लगे लड्डू को लेकर सवाल किया तो आनंद गुप्ता का क्या कुछ कहा आपको विस्तार से बताएंगे।
खबर के अंत में Anandam की Exclusive Video देखें
Anandam Sweets : नेशन वन ने किया आनंदम की फैक्ट्री का दौरा
जब सच्चाई का पता लगाने के लिए नेशन वन की टीम धरातल पर उतरी और आनंदम स्वीट्स की फैक्टरी का दौरा किया, तो उस वक्त साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा था। साथ ही फैक्टरी के मालिक आनंद गुप्ता ने भी टीम का सहयोग किया और खुद फैक्टी के चप्पे चप्पे का नीरिक्षण कराया। आपको बता दें फैक्ट्री में स्वच्छता से मिष्ठान बनाने का खास ख्याल रखा जा रहा था।
वहीं टीम ने आनंद गुप्ता से मामले में सवाल जवाब किए तो आनंद गुप्ता ने कहा कि हमारा फोकस लोगों तक अच्छी क्वालिटी की मिठाईयां पहुंचाने की तरफ रहता है। जो ये मामला आया उससे मैं खुद अर्शियाचकित हूं क्योंकि गर्मियों के मौसम में मिठाईयों पर फफूंदी नहीं लगती है।
Anandam Sweets : कस्टमर इस ऑलवेज राइट
वहीं उन्होंने आगे बताया कि, जब मैंने मिठाई के अंदर पूरी पड़ताल करी तो पाया कि मिठाई में डलने वाले पिस्ता का रंग लड्डू के अंदर आया हुआ था। क्योंकि अगर आप फफूंदी को देखेंगे तो उसमें नीलापन रहता है, सफेदपन नहीं। सफेदपन की वजह शायद चीनी के जम जाने से हुआ हो या फिर पिस्ते से आया हो।
साथ ही उन्होंने अपने द्वारा फफूंदी लगे होने की बात कबूलने को लकेर कहा, कि हमारा एक ऊसूल है और हम उसी ऊसूल पर चलते है कि “कस्टमर इस ऑलवेज राइट।” कस्टमर जो कह रहा है उसकी हां आप कहिए, ताकि कस्टमर ऑफेंड ना हो, ऐसा हमारे पिताजी ने हमें सिखाया है, जिस वजह से मैनें……. निचे दिए गए लिंक पर पूरा वीडियों देखें
Also Read : Chardham Yatra : केदारनाथ धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, 35 दिन में छह लाख ने किए दर्शन | Nation One