Anandam Sweets : जांच के लिए भेजे गए आनंदम स्वीट्स के लड्डू, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई | Nation One

anandam

Anandam Sweets : देहरादून में फेमस आनंनदम स्वीट्स जहां फूई लगे मिठाई बेचने के कारण चर्चाओं में आया है। वहीं आनंदम के मालिक आनंद गुप्ता ने इस मामले में सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा।

जिसमें उन्होंने बताया कि मिठाई में डलने वाले पिस्ता का रंग लड्डू के अंदर आया हुआ था। क्योंकि फफूंदी में नीलापन रहता है, सफेदपन नहीं। सफेदपन की वजह शायद चीनी के जमने से या फिर पिस्ते से आया हो।

Anandam Sweets : लड्डू का नमूना जांच के लिए भेजा

वहीं अब इस मामले ने एक और नया मोड़ ले लिया है। दरअसल ग्राहक की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने आनंदम स्वीट्स से लड्डू का नमूना जांच के लिए लिया है।

वहीं शिकायत पर डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने विभाग के अधिकारी को गर्मी के मौसम के मद्देनजर खाद्य सामग्री के प्रति संवेदनशील रहने और लगातार छापे मारने का अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के लिए बता दें कि वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह द्वारा लड्डू का नमूना लेब जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा गया। वहीं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Anandam Sweets : क्या है पूरा मामला ?

आनंदम स्वीट्स पर एक ग्राहक ने फफूंदी लगे लड्डू बेचने का आरोप लगाया है। जिसके बाद आनंदम के मालिक का एक वीडियों भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियों में आनंद गुप्ता कहते हुए सुनाई दे रहे है कि ये हिंदूस्तान है यहां कुछ नहीं हो सकता।

Anandam की Exclusive Video देखें

Also Read : Anandam Sweets : जनता के सामने आनंद गुप्ता ने रखी आनंदम की सच्चाई, मांगी माफी | Nation One