कनासिया में हुआ “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम

उज्जैन जिले के तराना तहसील का यह गांव कनासिया नाका फौजियों का गढ़ माना जाता है। यहां से सैकड़ों युवा  आर्मी के जवान के रूप में बॉर्डर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस गांव ने लगभग 400 से 500 सैनिक मां भारती की रक्षा के लिए आर्मी में सैनिक के रूप में दिए हैं। उन्हीं सैनिकों के सम्मान में प्रतिवर्ष 26 जनवरी की शाम को “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह आयोजन फौजी ग्रुप कनासिया नाका के द्वारा आयोजित किया जाता है।
आयोजन में इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर कर्नल ओपी श्रीवास्तव एवं मक्सी थाना प्रभारी राघवजी एवं विशेष अतिथि रिटायर नेवी अशोक जी जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में रिटायर कर्नल द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया जिस पर फौजी झूमते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम का आयोजन फौजी ग्रुप कनासिया नाका के अध्यक्ष उमाशंकर जी आर्य एवं अन्य सदस्य विनोद पटेल, मनोज पटेल, महेंद्र कल्मोदिया, विष्णु देथलिया संजू फौजी, कैलाश जी ठाकुर , जगदीश जी द्वारा किया गया।
उज्जैन से गोपाल आंजना की रिपोर्ट