अमृतसर: घनुपुर काले में घर में घुसकर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
अमृतसर: अमृतसर के घनुपुर काले के रहने वाले लाड़ी नामक युवक को वहीं पर रहने वाले ललित नामक युवक ने गोली मार दी, घटना उस समय हुई जब लाड़ी के घर में कोई नहीं था, तो ललित उसके घर में घुसा और गोलियां मार दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर लाड़ी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है, कत्ल की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक वह समान लेने के लिए घर के बाहर गए थे, घर में उनके दोनों बेटे थे, लाड़ी को मार कर ललित भाग गया और उसे भागते हुए उनके दूसरे बेटे ने देखा।
वहीं पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, मामला दर्ज कर लिया गया है।
अमृतसर से ललित शर्मा की रिपोर्ट