अमृतसर: मेडिकल कॉलेज में घुसकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़
अमृतसर: अमृतसर के एक मेडिकल कॉलेज में कुछ दिन पहले रात को बाहर से आए कुछ युवकों की ओर से मेडिकल कॉलेज की लड़कियों से छेड़छाड़ की कोशिश की गई, जिसके चलते कॉलेज के युवकों का बाहरी युवकों से टकराव हो गया जिसमें एक युवक घायल हो गया।
पुलिस को छात्र-छात्राओं द्वारा मौके पर सूचित किया गया, पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की हमें सूचना मिली थी कि मनमोहन सिंह संधू जो कि अपनी लाइब्रेरी के पास खड़े थे तभी दो लड़के बाहर से आए और लड़कियों से छेड़खानी करने लगे, तो जब संधू ने उनसे पूछा कि आप इधर क्या कर रहे हो तो लड़को ने उनके साथ झगड़ना शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक युवक की पहचान हो गई है और दूसरे की पहचान हम कर रहे हैं, वहीं बताया जा रहा है कि एक लड़का किसी पुलिस अधिकारी का बेटा है।
अमृतसर से ललित शर्मा की रिपोर्ट