अमृतसर: निरंकारी भवन में किया गया ग्रेनेड से हमला, हादसे में 3 की मौत, 20 घायल…
अमृतसर: पंजाब स्थित अमृतसर के राजासांसी इलाके के एक धार्मिक डेरे पर ग्रेनेड से किए गए अटैक में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस विस्फोट में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों के नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है। इस धमाके के बाद पंजाब के सभी शहरों सहित दिल्ली और अन्य आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब सरकार ने हमले में मृत लोगों के परिवार को पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, राजासांसी गांव के निरंकारी भवन में रविवार दोपहर को नकाबपोश मोटरसाइकल सवारों ने ग्रेनेड से अटैक किया, जिसके बाद वहां जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुटे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर बम ब्लास्ट के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। अमरिंदर ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारी सरकार मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने के साथ ही घायलों का मुफ्त में इलाज कराएगी।’ उन्होंने जिला प्रशासन को सभी प्रकार की मदद मुहैया कराने को भी कहा है।