Amravati Murder : अमरावती केमिस्ट हत्याकांड के सभी आरोपियों को NIA ने हिरासत में लिया | Nation One
Amravati Murder : महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।
अधिकारियों के मुताबिक, सभी आरोपियों को अमरावती अदालत में पेश करने के बाद सोमवार को चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया था। एनआईए ने इन सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों को आठ जुलाई या उससे पहले एनआईए की मुंबई अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।
Amravati Murder : जानकारी का खुलासा नहीं
पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने सोमवार को कहा था, अमरावती पुलिस को जांच के दौरान पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और उमेश की हत्या का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के बीच लिंक मिला था।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहले हत्या के मामले के ‘अत्यंत संवेदनशील’ स्वरूप को देखते हुए और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जानकारी का खुलासा नहीं किया।
Amravati Murder : ये हैं सात आरोपी
रिपोर्ट के अनुसार, जो केमिस्ट की हत्या में आरोपी हैं उनमें 22 वर्षीय मुदस्सर अहमद, 25 वर्षीय शाहरुख पठान, 24 वर्षीय अब्दुल तौफीक, 22 वर्षीय शोएब खान, 22 वर्षीय आतिब राशिद, 32 वर्षीय यूसुफ खान और कथित मास्टरमाइंड शेख इरफान शेख रहीम शामिल है। पुलिस मामले में एक और संदिग्ध शमीम अहमद की तलाश कर रही है।
Amravati Murder : इलाज के दौरान उमेश की मौत
उमेश पर कथित तौर पर 21 जून को रात 10 बजे से 10:30 बजे के बीच तीन लोगों के एक समूह ने चाकू से हमला किया था। जिसके बाद उमेश को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। मगर अस्पताल में इलाज के दौरान उमेश की मौत हो गई।
बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। नूपुर शर्मा की इस टिप्पी के समर्थन में उमेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था।
Also Read : Uttarakhand : गैरसैंण में हरीश रावत का हल्लाबोल, तालाबंदी करने की बनाई रणनीति | Nation One