अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकरों ने पाक PM इमरान खान की तस्वीर लगाकर किया ये ट्टीट
मुबंई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के लव पाकिस्तान मुंबई पुलिस को तुर्की के हैकरों ने कथित रूप से हैक कर लिया। जिसके बाद हैकरों ने बिग बी की प्रोफाइल तस्वीर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी और ‘बायो’ में भी बदलाव करके ‘लव पाकिस्तान’ लिख दिया तथा तुर्की के झंडे का इमोजी लगा दिया।
यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, चार की मौके पर मौत, कई घायल
वहीं इसके बाद मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने इस मामले साईबर इकाई को सूचित कर दिया और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। बच्चन के अकांउट की कवर फोटो में हैकरों के समूह की प्रोमो तस्वीर दिख रही थी। हालांकि तस्वीर को बाद में हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के पुरोधा खुमान साव के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया
बता दें कि सोमवार रात को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर साइबर हमले के बाद किए गए पहले ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ यह पूरी दुनिया को अहम संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड गणराज्य के बर्ताव की निंदा करते हैं। हम नम्रता से बोलते हैं लेकिन सतर्क रहते हैं और यहां बड़े साइबर हमले के बारे में आपको सूचित करते हैं। अय्यीलडिज टीम तुर्किश साइबर आर्मी।’’