अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन मां आशालता की कोरोना से मौत | Nation One
नई दिल्ली: ये साल सिनेमा जगत के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है। इस साल कई नामी कलाकारों ने दुनिया हो हमेशा अलविदा कह दिया. अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन मां और मराठी-हिंदी फिल्मों की बेहद प्रसिद्ध अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. आशालता का निधन मंगलवार को यानी आज सुबह करीब 4:45 बजे हुआ. उनके निधन का कारण कोविड 19 बताया जा रहा है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस महाराष्ट्र के सतारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं और वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली.खबर के मुताबिक सतारा में एक्ट्रेस बीते कुछ दिनों से एक मराठी टीवी सीरियल की ‘Aai Majhi Kalubai’ की शूटिंग कर रही थीं.इस दौरान उन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया.
एक्ट्रेस आशालता का जन्म 31 मई 1941 को गोवा में हुआ था. उनकी शुरूआती पढ़ाई मुंबई के सेंट कोलंबो हाई स्कूल में हुई. स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने मंत्रालय में पार्ट टाइम जॉब भी की. उन्होंने नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एमए किया. अपने करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड में उन्होंने बासु चटर्जी की फिल्म ‘अपने पराए’ के जरिए कदम रखा.इसके लिए उन्हें ‘बंगाल क्रिटिक्स अवार्ड’ और बेस्ट को स्टार का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘शौकीन’, ‘वो सात दिन’, ‘नमक हलाल’, ‘यादों की कसम’ , जंजीर समेत कई हिंदी फिल्मों में भी उनके काम को काफी सराहा गया. जंजीर में वे अमिताभ की सौतेली मां बनी थीं.कोरोना की वजह से अब आशालता का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा.