सरोगेट ऐडवर्टाइजिंग का हवाला देते हुए अमिताभ बच्चन ने छोड़ा पान मसाला ब्रांड का एड, लौटाई पूरी फीस | Nation One
महानायक अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले एक पान मसाला एड करने के चलते खूब ट्रोल हुए थे। इस ट्रोलिंग के बाद बिग बी ने इस मामले में अमिताभ बच्चन ने एक्शन ले लिया।
उन्होंने इस एड से अपना नाम वापस ले लिया है। अमिताभ बच्चन ने यह कदम तब उठाया है जबकि नेशनल एंटी-टबैको ऑर्गनाइजेशन ने उनसे आग्रह किया था कि वह ऐसे विज्ञापन से खुद दूरी बना लें।
ऑर्गनाइजेशन ने कहा कि ऐसे विज्ञापन युवाओं को तंबाकू का आदि बनाते है इसलिए अमिताभ को इसका विज्ञापन नहीं करना चाहिए। उन्होंने पान मसाला ब्रैंड से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करते हुए कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि पान मसाले का विज्ञापन सेरोगेट ऐडवर्टाइजिंग के अंतर्गत आता है।
अपने ऑफिशल स्टेटमेंट में अमिताभ बच्चन ने खुद को पान मसाला ब्रैंड से अलग कर लिया है। इसमें कहा गया है – कुछ दिनों पहले कमला पसंद का एक विज्ञापन प्रसारित हुआ था।
मिस्टर बच्चन ने ब्रैंड से संपर्क करके पिछले हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। उन्हें नहीं पता था कि यह सेरोगेट ऐडवर्टाइजिंग के अंतर्गत आता है। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर प्रमोशन के लिए मिली रकम लौटा दी है।
गौरतलब है कि पिछले महीने जब एक फैन ने सोशल मीडिया पर अमिताभ के पान मसाला के ऐड पर सवाल उठाया था तो उन्होंने कहा था, मान्यवर क्षमा प्राथी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे है।
हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है लेकिन हमारे इंडस्ट्री में जो बहुत से लोग काम कम रहे हैं जो कि कर्मचारी है, उनको भी काम मिलता है और धन भी।
मान्यवर टटपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता और न ही हमारी इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है। आदर सहित नमस्कार करता हूं।