अमिताभ-अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल ने बताया- आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी | Nation One
महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को हल्का संक्रमण है। एंटीजन टेस्ट से दोनो के संक्रमित होने का पता चला था, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमिताभ और अभिषेक ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी। वहीं नानावती सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मुंबई के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों के साथ स्थिर है। वे वर्तमान में अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में भर्ती हैं।
वहीं अब खबरें आ रही हैं, कि बच्चन परिवार में केवल अमिताभ और अभिषेक ही कोरोना से संक्रमित हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आज सामने आने वाली है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने दी।
दरअसल, राजेश टोपे ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की, साथ ही बताया कि ऐश्वर्या और जया के अलावा परिवार के बाकी स्टाफ मेंबर्स की रिपोर्ट आज आने वाली है।
वीडियो में राजेश टोपे कह रहे हैं, “अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों ने एंटीजेन टेस्ट हुआ, जिसमें वह दोनों कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए। ऐश्वर्या और जया के अलावा स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आएगी”