शाहजहांपुर: पहले चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है वही अब सभी पार्टियां अगले 6 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार में अभी भी जुटे हुए हैं। चुनावी प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज शाहजहांपुर दौरे पर हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह सपा-बसपा के गठबंधन पर तंज कसने से भी बाज नहीं आए।
यह भी पढ़ें: रुड़की: चुनाव के बाद पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने थामा बीजेपी का दामन
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा के गठबंधन पर जमकर निशाना सांधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विपक्ष को आंबेडकर जी की याद आती है,लेकिन जब सत्ता में आते हैं तो वह उन्हें भूल जाते हैं और अपनी प्रतिमाएं बनाते हैं। यह भाजपा सरकार है जिसने पिछले 5 वर्षों में आंबेडकर जी के स्मारकों का निर्माण किया है। अमित शाह के इस बयान से लोकसभा चुनाव में शाहजहांपुर का सियासी पारा और तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है।