मेरे जीवन में से अगर BJP को निकाल दो तो शून्य बाकी बचता है: अमित शाह
गुजरात: लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बज चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के लिए यह चुनाव जहां करो या मरो जैसा है, जिसके लिए अब वह तैयारियों में पूरी तरह से जुट गए हैं। भाजपा प्रमुख अमित शाह ने शनिवार को यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण कर अपने चनाव प्रचार अभियान का आगाज किया। शाह ने आज गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामाकंन पत्र भी दाखिल किया। बता दें कि शाह भाजपा के बुजुर्ग नेता एल के आडवाणी के स्थान पर इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में बागी नेताओं का घर वापसी करने का दौर जारी, सीएम रावत की मौजूदगी में आज ये नेता हुए शामिल
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने आज गांधीनगर में अपना बड़ा रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी,भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिअद सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान शाह के साथ मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा पार्टी है। दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है। आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था। मेरे जीवन में से अगर BJP को निकाल दो मेरे जीवन में शून्य बाकी बचता है।