अमित शाह से पहले उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी
देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पक्ष तथा विपक्ष तैयारियों में जुट गए है। जिसके चलते अब देशभर में भाजपा भी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वही चुनावी प्रचार-प्रसार की इसी कड़ी में पीएम मोदी के दौरे पर आएंगें। वही उम्मीद जताई जा रही है कि दो फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पहले पीएम मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 24 घंटे उत्तराखंड पर पड़ेगें भारी, इन जिलों में होगी बर्फबारी और बारिश
साल 2019 में होने वाली आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन अब इलेक्शन मोड़ मे आ गया है। विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल कर प्रदेश में सत्तासीन हुई भाजपा के सामने लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। पिछले लोक चुनाव में भाजपा ने राज्य की पांचों लोक सीटों पर कब्जा जमाया था। इन सीटों को बरकरार रखने पर पार्टी ने पूरा ध्यान केंद्रित किया हुआ है।
यह भी पढ़ें: #MeToo: पूर्व भाजपा संगठन मंत्री संजय कुमार के लिए बढ़ी मुश्किलें, मुकदमा हुआ दर्ज…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को दिल्ली से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये उत्तराखंड के तीन कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि इन कॉलेजों में व्यावसायिक डिग्री कॉलेज पैठाणी और हरिद्वार व किच्छा के मॉडल कॉलेज शामिल हैं। इनके लिए भूमि चयनित करने के साथ ही बजट भी जारी हो चुका है।