अमेठी : एसपी दिनेश ने थाना कमरौली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की सफाई व्यवस्था, पत्रावलिया, अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरक एवं शस्त्रागार का निरीक्षण किया। लंबित चल रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलंब व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का आदेश थाना प्रभारी को दिया।
यह भी पढ़ें : देश के नव निर्माण में आगे आये युवा : चौहान
निरीक्षण के उपरांत थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश भी दिया। यहां तक तो सब ठीक था इसी दौरान एसपी ने थाने में लगे जनरेटर को चेक कराया तो वह खराब निकला। इस बारे में उन्होंने वहां पूंछ ताँछ व जांच पडताल की।
जाँच के बाद बीमार पड़े जननेटर के हकीकत की पोल खुलकर सामने आई। जनरेटर रिपेयर के नाम पर विभाग से पैसा खारिज हो गया लेकिन जनरेटर रिपेयर हुआ ही नहीं था। इस मामले की जानकारी होते ही एसपी का पारा चढ़ गया और थाना परिसर से ही आर आई को फोन कर जमकर फटकार लगाते हुए जिले के सभी थानों के जनरेटर की रिपोर्ट देने का आदेश दिया।
यह भी देखें : सिब्बल ने कांग्रेस को दिखाया आइना, कांग्रेस हमें कमजोर होती हुई दिखाई दे रही
एसपी ने कहा कि बिना जनरेटर रिपेरिंग कराये पैसा पेमेण्ट कराकर गमन कर लिया गया। जब जनरेटर रिपेयर नही हुआ तो क्यों कराया पेमेण्ट। उन्होंने मौके पर ही मौजूद थाना कर्मियों से पूंछा कि जनरेटर रिपेयर करने कोई आया था तो पता चला की 2 माह से कोई रिपेयरिंग नही हुई हैं। इसके बाद एसपी ने आर आई को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी थानों के जनरेटर की रिपोर्ट दी जाए।
ऐसे में ये गंभीर जांच का विषय है कि जब थाने में लगे जनरेटर की रिपेयरिंग में खेल हो सकता है तो अन्य मद में कितना खेल हुआ होगा उसकी भी एसपी कराएंगे तो एक बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट