48 घंटे के अंदर हुई 3 हत्याओं से दहली अमेठी, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है जहां हत्या जैसा संगीन अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस की चुस्ती के बाद भी हत्यारों को हत्या करने में जरा भी हिचक नहीं हो रही है। हौसला बुलंद हत्यारे अमेठी के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे 48 घंटे के अंदर 3 हत्याओं को अंजाम देकर आगे आगे और पुलिस पीछे पीछे चल रही है। पुलिस का खौफ बदमाशों के जेहन से निकल चुका है।
अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरेभुलई मजरे गांव के 40 वर्षीय ब्रजेश सिंह रात को किसी काम से घर से बाहर गए तो लौट कर नहीं आए। सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने नहर की पटरी पर ब्रजेश के रक्तरंजित शव को औंधे मुंह पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया।
सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे और मामले का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया फिर भी परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने को तैयार नहीं हो रहे थे। जांच पड़ताल में एसपी अमेठी को बीट दरोगा महेंद्र सचान की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बताया जाता है कि ब्रजेश सिंह भाजपा बूथ कमेटी के सदस्य रहे हैं और इस बार होने वाले पंचायती चुनाव में प्रधान पद की दावेदारी भी ठोंक रहे थे। परिजनों ने 4 नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतक के भाई कमलेश सिंह ने 4 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है, टीम गठित कर जल्द ही गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। बीट दरोगा को निलंबित किया गया है, जांच में यदि दोषी पाए जाते है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।