अमेठी : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस हुई सख्त | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है जहां कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस हुई सख्त हो चुकी है। मास्क न लगा पाए जाने पर कही कराया काम पकड़ कर उठक बैठक तो कही चालान काट कर वसूला जुर्मान। कोरोना वायरस को लेकर आम जनमानस की सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। शहर कस्बों व बाजारों में पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।
पुलिस बल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस व शांति, सुरक्षा व्यवस्था व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कस्बा जामो, मुसाफिरखाना, गौरीगंज व अमेठी में पैदल गश्त किया गया तथा आम जनमानस को लाउड हेलर के माध्यम से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन करने आदि के संबंध में जागरूक किया गया, जिससे कोरोना वारयस को फैलने से रोका जा सके। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुलिस काफी सक्रिय हो चुकी है।
मुसाफिरखाना में भारी संख्या में पुलिस के जवान एसडीएम की अगुवाई में सड़क पर और आने जाने वाले सभी लोगों का मास्क चेक किया। इस दौरान मुसाफिरखाना कस्बे में कुछ लोगों को मास्क लगा हुआ ना पाए जाने पर कान पकड़ कर उठक बैठक कराया गया।
वहीं अमेठी में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद चंद्र पांडे ने आईसीआई बैंक तिराहे पर अमेठी कोतवाली पुलिस के साथ मास्क की चेकिंग कराई और मास्क ना लगा हुआ पाए जाने पर उनका चालान कर जुर्माना वसूला गया। मीडिया से मुखातिब होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडे ने कहा किस शासन का निर्देश है।
कोरोना संक्रमण के दौरान सभी को सुरक्षित करने व जागरूक करने के लिए पुलिस लाउड हेलर के माध्यम से मास्क लगाए रखने, 2 गज की दूरी बनाए रखने व सेनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील कर रही है। उसी क्रम में आज यहां भी मास्क की चेकिंग की गई जो बिना मास्क लगाए हुए पाए गए उनका चालान किया गया।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट