अमेठी : बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिलाई गोपनीयता की शपथ | Nation One
रिपोर्ट – अशोक श्रीवास्तव
अमेठी तहसील में बार एसोसियेशन का चुनाव हुए जिसमे सभी प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए जीत के लिए जबरदस्त मेहनत की गई।
अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी व सचिव पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमे कड़ी टक्कर देते हुए अध्यक्ष पद पर सदाशिव पांडेय ने 55 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 11 वोटो से हराकर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए तो वहीं सचिव पद पर उपेन्द्र शुक्ला 44 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 9 वोटो से हराकर सचिव पद पर काबिज हुए।
चुनाव के बाद सभी पदाधिकारियों द्वारा अमेठी तहसील के सभागार में पद एवम् गोपनीयता की शपथ ली गई। बार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संघ की कार्यकारिणी गठित कर बाइलाज के तहत कार्य किया जाएगा। बार और बेंच के मध्य अच्छी शुरुआत की जाएगी यदि किसी विवाद की संभावना बनती है तो कार्यकारणी के माध्यम सुलझाया जाएगा।