Amethi News: जमीनी विवाद में धारदार हथियार चले, 5 घायलों में 4 की हालत गंभीर, पढ़े पूरी खबर | Nation One

amethinews

Amethi News: अमेठी में इन दिनों कई घटनाएं हो रही है। बता दें कि बीती शाम दो पक्षों में लाठी डंडों व धारदार हथियार से जमकर मारपीट व फायरिंग हुई जिसमे एक पक्ष की बुजुर्ग महिला सहित 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

जिसके बाद इलाज के लिए घायलों को तुरंत सीएचसी संग्रामपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया।

Amethi के मंडौली ग्राम की है घटना

जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मंडौली ग्राम पंचायत का है। जगदंबा सिंह और शिव शंकर पांडेय का मकान अगल बगल स्थित है।

आरोप है कि जगदंबा सिंह के परिवार के लोग एकजुट होकर शिव शंकर पांडेय के घर की दीवार तोड़ कर घुस आए और जो जहां मिला, बारी बारी से उसे लाठी फरसा और कुल्हाड़ी से मारकर मरणासन्न कर दिया।

इस दौरान 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हल्ला गुहार पर गांव वाले दौड़े तब कहीं जाकर शिव शंकर पांडेय के परिवार की जान बच सकी लेकिन जाते जाते हमलवारों ने जान से मारने की धमकी भी दे गए।

इसे भी पढ़े – Uttarakhand Budget: धामी सरकार ने पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट, जानिए इस बार किन बिंदू पर होगा फोकस | Nation One

जब गांव वाले 108 एंबुलेंस से घायलों को लेकर तुरंत सीएचसी संग्रामपुर पहुंचे तो प्राथमिक उपचार कर 4 को जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया। घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

घटना की तहरीर थानें मे दी गई है। लेकिन अब पुलिस क्या कार्रवाई करती है ये देखने वाली बात होगी।

Amethi News: आनंद पांडेय ने बताया पूरा मामला

वहीं घायल फौजी आनंद पांडेय ने बताया कि जानवर बांधने के लिए मेरी एक सरिया बनी है और उस जगह जगदंबा सिंह का कुछ भी नहीं है और न ही कोई विवाद था।

शाम को पिताजी बैठे थे। अचानक जगदंबा सिंह के परिजन हमारे घर की दीवार तोड़कर घुस आए और पिता जी को मारने लगे। चिल्लाहट सुनकर घर के एक एक सदस्य बाहर आए तो बारी बारी से ये लोग सभी को मारे।

आनंद पांडेय ने आगे बताया कि मेरा और जगदंबा सिंह का कोई विवाद भी नही है फिर ये चीज समझ के बाहर है कि आखिर इन लोगों ने मारपीट क्यों की तो वहीं घायल शिव शंकर पांडेय ने कहा कि हमलावरों ने दो बार फायर भी किया था लेकिन गोली किसी को लगी नहीं।