
Amethi : DM ने भाले सुल्तानी पार्क व अंडर पास का किया स्थलीय निरीक्षण | Nation One
खबर अमेठी से है जहा जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत कादूनाला कांप्लेक्स वन ब्लाक में भाले सुल्तानी पार्क तथा लखनऊ-वाराणसी रेलवे लाइन के नीचे कादूनाला-थौरी मार्ग पर 3 करोड़ की लागत से बन रहे अंडरपास तथा 200 मीटर एप्रोच मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। भाले सुल्तानी पार्क में वन विभाग द्वारा 29.92 लाख की लागत से फेंसिंग, 10 बेंच, 3 गोलहेड, 1 हैंडपंप, ग्रीन बेल्ट व वाच टावर सहित अन्य कार्य कर आए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : देहरादून : निरंजनपुर सब्जी मंडी होगी शिफ्ट, मंडी स्थल पर बनेगा मेडिकल कॉलेज
जिलाधिकारी ने बताया कि शहीद स्मारक भाले सुल्तानी को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होने के कारण वन विभाग द्वारा पार्क के रुप में विकसित किया जा रहा है, जिससे यहां पर लोगों का ठहराव हो सके, लोग अपने परिवार के साथ यहां आए और इस जगह के बारे में भली-भांति जानकारी ले सकें।
इसके साथ ही यहां करीब 400 हेक्टेयर का कादूनाला के नाम से जंगल भी है जो आपने आप में बहुत ही रमणीय स्थल है, पार्क के विकसित होने से यहां पर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
यह भी देखें : किसान आंदोलन बना डिजिटल स्ट्राइक की वजह ?
साथ ही आम नागरिक व स्कूल के बच्चे भी यहां घूमने-फिरने व पिकनिक इत्यादि के रूप में इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही इस पार्क का सौंदर्यीकरण कर विकसित करने के निर्देश दिए।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट