कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने जब सड़क पर उतरे अमेठी एएसपी, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
बात करते हैं वीवीआइपी जनपद अमेठी की जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से आम जनमानस को बचाने के लिए 17 मई तक आंशिक लॉकडाउन भी लगाया गया है।
कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते सुबह से ही सड़कों पर भारी संख्या में लोगों का आवागमन बेरोकटोक जारी रहता है या फिर यूं कहें की पुलिस प्रशासन के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन नहीं कराया जाता है जिसके चलते जिले में गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।
वैसे आपको बता दें की वर्तमान में अमेठी जिले में कोरोना के लगभग 1200 एक्टिव पेशेंट हैं जिन का इलाज चल रहा है और इसी के साथ अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित 94 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं पर जब जिले के आला अधिकारी सक्रिय होते हैं तो तत्काल प्रभाव से थाना कोतवाली के पुलिसकर्मी ओवर एक्टिव हो जाते हैं।
कोरोना कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन कराने के लिए देर शाम जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय अमेठी कोतवाली अंतर्गत कस्बे में पहुंचे । जहां पर गांधी चौक में उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर एवं कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर सड़कों पर गस्त करते नजर आए । इसी साथ अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पकड़कर उनका चालान काटा। तमाम लोगों को डांट डपट के बाद एहतियात बरतने का निर्देश देते हुए छोड़ भी दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जनपद में प्रत्येक जगह बैरियर बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता हुआ पाया जा रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसके अतिरिक्त लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है लोग अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले आवश्यकता पड़ने पर ही अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर में रहें सुरक्षित रहें।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट